क्या आपको ह्रदय रोग है? क्या आपको लगता है की आपका हार्ट ठीक से काम नही कर रहा? क्या आप मोटे हैं? यदि इनमे से किसी भी सवाल का ज़बाब हाँ है तो लौकी का रस आपके लिए बहुत फायदेमंद है.

५०० ग्राम लौकी, ७ नग पुदीना तथा ७ तुलसी के पत्ते लें. इन सबका रस निकाल कर हर रोज़ सुबह  खाली पेट पिए. इसके पीने से ह्रदय की धमनियों के अवरोध खुल जाते हैं. जमा हुआ कोलेस्ट्रोल कम होने लगता है तथा हार्ट अटैक का डर बहुत कम हो जाता है.